एक्टर से नेता बने DMDK चीफ कैप्टन विजयकांत का तमिलनाडु में निधन (DMDK Chief Vijaykant Passed Away) हो गया.
read more : Cement Factory Accident: सूर्यापेट में सीमेंट फैक्ट्री में हादसा,5 मजदूरों की मौत, कई अब भी फंसे
आपको बता दे विजयकांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे, वहीं पर 71 साल की उम्र में आज उनका निधन हो गया। प्रेस विज्ञप्ति में कहा,” निमोनिया होने के बाद विजयकांत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। मेडिकल स्टाफ की हर संभव कोशिश के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका. 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया.”
विजयकांत का फिल्मी करियर
बता दें कि विजयकांत एक फेमस तमिल एक्टर थे. उनको प्यार से लोग कैप्टन कहकर बुलाते थे.’कैप्टन’ के नाम से मशहूर विजयकांत का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा. राजनीति में एंट्री लेने से पहले उन्होंने 154 फिल्मों में काम किया. नादिगर संगम (आधिकारिक तौर पर साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (SIAA) के रूप में जाना जाता है) में एक पद पर रहते हुए, विजयकांत ने दक्षिण फिल्म उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाए.