भोपाल। ठंड के कारण अधिकांश स्थानों पर धुंध छा रही है। ठंड, कोहरा और खराब मौसम का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात बेंगलुरु से दिल्ली और त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
इधर, हवाओं के रुख बदलते रहने के कारण मध्य प्रदेश में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में घट-बढ़ का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर व निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा रहा।वहीं, दिल्ली में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। दिल्ली के पालम में बुधवार सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हो गईं। दो फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं।
भोपाल में तीन फ्लाइट लेट, एक कैंसिल
बुधवार को अलग-अलग शहरों से भोपाल पहुंचने वाली उड़ानें कई घंटे की देरी से पहुंची। इंडिगो की भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट 3 घंटे की देरी से रवाना हुई। प्रयागराज फ्लाइट साढ़े तीन घंटे और बेंगलुरू फ्लाइट सवा घंटे देर भोपाल पहुंची। इंडिगो की उदयपुर-भोपाल फ्लाइट रद्द हो गई। वहीं, उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से भोपाल पहुंची।