कोरोना में जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए लाख जतन कर रहे हैं। वहीं पेट की भूख शांत करने के लिए सक्ती में दो मासूम अपनी कला के जरिए दो वक्त की रोटी जुटाने में लगे हैं। सक्ती के हेमा रोड नेशनल हाईवे के पास नटों की टोली ने डेरा जमाया है। इनके मुताबिक लॉकडाउन ने इनके सामने रोजी रोटी की दिक्कत पैदा कर दी है। अब जब स्थिति थोड़ी सामान्य हुई है तो ये नट अपनी कला के जरिए लोगों का मनोरंजन करने में जुट गए हैं। इनकी माने तो अब ये हर दिन 200 से 300 रुपए तक कमाई कर लेते हैं।