हावड़ा मेल में एक गर्भवती महिला को प्रसव कराने का मामला सामने आया है। भोपाल के कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेश लुनावत ने डिलीवरी में मदद की थी।
read more: CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बता दें कि मामला शुक्रवार का है। भोपाल के कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेश लुनावत गाड़ी संख्या 12322 हावड़ा मेल से भोपाल से पार्शनाथ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान में निगहत परवीन नामक महिला को तेज लेबर पेन होने की जानकारी लगी थी। उनको 36 हफ्ते की प्रेग्नेंसी थी। स्थिति की पड़ताल से पता चला कि अभी डिलीवरी करानी पड़ेगी। लुनावत ने बताया कि मेरे पास कुछ जरूरी सामान जैसे सिजर, सैनेटाइजर, कॉटन था ही। अन्य महिलाओं से थोड़ा सामान एवं उनकी मदद लेकर हमने महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई।