नई दिल्ली : Vinesh Phogat : भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया के बाद अब एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने महिला पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार के विरोध में अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं. विनेश ने आज (30 दिसंबर) को अपने अवार्ड कर्तव्य पथ पर छोड़ दिए. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता रही फोगाट ने तीन दिन पहले ही अवार्ड वापसी का ऐलान किया था.
इन्हें भी पढ़ें : Wrestlers Protest: ब्रजभूषण की बढ़ेंगी मुश्किलें; दिल्ली पुलिस आज दर्ज करेगी FIR, SG ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह के नाम ऐलान होने के बाद साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने उनका विरोध करते हुए कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान किया था, तो वहीं ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भी अब अपने पद्म श्री पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी जी को लौटाया था. वहीं अब विनेश फोगाट ने अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं.