रीवा : MP CRIME : जिले के मऊगंज में बेटी के उपचार के लिए बैंक से 6 लाख रुपए निकालकर घर जा रहे शख्स से 6 लाख की लूट हो गई, वहीं पुलिस ने बाइक की डिग्गी तोड़कर छः लाख रुपए लूटकर भाग रहे बदमाश को धरदबोचा और लूटे गए रुपए को बरामद किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की रेड, RTO एजेंट के घर दबिश, पूछताछ के दौरान बुजुर्ग महिला बेहोश
यह पूरा मामला जिला मुख्यालय मऊगंज का है, जहां पोस्ट ऑफिस के सामने चौहना गांव निवासी रमेश कुमार सोनी जो बेटी के उपचार के लिए मऊगंज स्थित एक्सिस बैंक से 6 लाख रुपए निकालकर घर जा रहे थे जैसे ही मऊगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंचे तो मेडिकल स्टोर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दवा लेने लगे पर उनकी नजर बाइक की डिग्गी तरफ थी, तभी एक बदमाश आया और डिग्गी तोड़कर रुपए से भरा बैग निकालने लगा, तभी रमेश कुमार सोनी ने देर किए बगैर मौके पर पहुंचकर बदमाश का कॉलर पकड़ लिया, जिसके बाद बदमाश ने पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां पर गश्त कर रही पुलिस जब घटनास्थल पर रुकी तो पुलिस को देखते ही बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर भागने लगा जिसके बाद मऊगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया और 6 लाख रुपए बरामद कर लिया।
पूछताछ में बदमाश ने आज से चार महीने पूर्व में एक बड़ी लूट करना स्वीकार किया है जिसमें छ: लोगों की गैंग ने मऊगंज स्थित स्टेट बैंक के समीप से आर्मी से रिटायर हुए व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिग्गी से 4 लाख रुपए अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार किया गया आरोपी सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चुवाही गांव निवासी अरुण कंजर पिता मान सिंह कंजर उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है, जो इस लूट का मास्टरमाइंड है जिसकी गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा सदस्य काम कर रहे हैं और यह गिरोह मऊगंज सहित सीधी सिंगरौली जिले में सक्रिय है जो बैंक से रुपए निकालने वालों की रेकी करते हैं और उन्हें अपना निशाना बनाते हैं फिलहाल पुलिस इस लूट गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों में दबिश दे रही है जिससे और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।