रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के आठ जिलों में 21 व 22 सितम्बर से लाॅकडाउन की घोषणा कर दी गई है। राज्य शासन के आदेश के मुताबिक 72 घंटे पूर्व नोटिस जारी किए जाने की बात का पालन किया गया है। ग्रेंड न्यूज ने एक दिन पहले ही लाॅकडाउन होने की बात का प्रकाशन कर दिया था, जिस पर शनिवार को प्रशासनिक मुहर लग गई है।
दोपहर बाद जैसे ही आदेश जारी किया गया, राजधानी के तमाम बाजारों में अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। आने वाले एक सप्ताह के दौरान शहर में ना तो किराना, राशन सहित अन्य सामान मिल पाएंगी। ना ही सब्जियां मिलेंगी। लिहाजा लोग बाजारों की ओर भागते-दौड़ते रहे और शनिवार शाम ही बड़ी संख्या में लोगों ने आवश्यक सामाग्रियों की खरीदी शुरू कर दी।
22 सितम्बर से प्रभावशील होने वाले लाॅकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने इस बार रविवार को लाॅकडाउन से मुक्त रखा है, इसके बावजूद लोगों की हड़बड़ी स्वाभाविक तौर पर देखने में आई।
सब्जी के भाव दोगुना
शनिवार की शाम तक टमाटर, बैगन, लौकी, आलू-प्याज सहित अन्य तरकारियों के भाव आमदिनों की तरह ही थे, लेकिन रविवार सुबह से ही इनके दाम दोगुना हो गए हैं। शनिवार को हुई खरीदी के चलते सब्जी व्यापारियों का आधा से ज्यादा माल बिक चुका है और अब भी उनके पास दो दिन का समय शेष है, लिहाजा खपत को देखते हुए और आने वाले सात दिनों तक व्यापार बाधित रहने का पूरा फायदा उठाया जा रहा है।
सोमवार को उमडे़गी भीड़
एक सप्ताह के लिए मंगलवार से शुरू होने वाले लाॅकडाउन के पहले सोमवार को एक बार फिर बेहिसाब भीड़ शहर के तमाम हिस्सों में नजर आने की पूरी संभावना है। लोग इस लाॅक डाउन को एक सप्ताह का ना मानकर आगे बढ़ने की सोच के साथ सामानों की खरीदी कर रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।