भोपाल : MP NEWS : जिले में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने वर्ग 3 में पदवृद्धि की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को उनकी विधान सभा क्षेत्र गाडरवारा पहुँचकर ज्ञापन सौंपा है।
अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा कि, हम मध्यप्रदेश के समस्त अभ्यर्थी 3 महीने तक भूख हड़ताल, आमरण अनशन कर चुके हैं एवं 2 साल से निरंतर पद वृद्धि की मांग कर रहे है। 12 साल बाद शिक्षक भर्ती आयी है। हमारा भविष्य गर्त में है आज भी हम सभी मानसिक उत्पीड़न झेल रहे है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में 30,000 से अधिक प्रमोशन और रिटायरमेंट से पद खाली हुए है।
वहीं चुनाव से ठीक पहले पूर्व शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 10,000 से अधिक पदवृद्धि का आश्वासन दिया था कि जैसे ही दोबारा बीजेपी की सरकार बनती है तो आप की मांग पूरी की जाएगी। महोदय से निवेदन है कि म.प्र. प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में पदवृद्धि करके थर्ड काउंसलिंग करने की कृपा करें जिससे हम सभी मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें।