पांडुका — समीपस्थ ग्राम मुरमुरा में साहू परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा दौरान भगवताचार्य पं ऋषिकेश तिवारी द्वारा प्रभावी कथा वाचन किया जा रहा है जिसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं ।
read more: Gariaband News :छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना रीपा का ग्राम पंचायत चिखली मे किया गया उद्घाटन
आयोजन की शुरुआत शुक्रवार 29दिसम्बर को कलश यात्रा गोकर्ण पूजा के साथ हुआ जिसमें लगातार सुखदेव जन्म बाराह अवतार परीक्षित जन्म और तीसरे दिवस रविवार को सति चरित्र जडभरत कथा और भक्त ध्रुव की कथा कही। पं तिवारी ने ब्यास मंच से आग्रह किया कि आज समाज में लोग कुसंस्कारों से ग्रसित हो रहे हैं इस समय हमें भावी पीढ़ी को पिता उतानंँपाद और माता सुरुचि के समान अपने संतानों को संस्कारित करने की आवश्यकता है तभी हमारा समाज स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।कार्यक्रम का आयोजन अपने माता पिता के बरसी श्राद्ध में उनके पुत्र नागेन्द्र साहू नरेंद्र साहु वा पूरे परिवार द्वारा किया गया है