रायपुर। राजधानी सहित पूरे जिले में सोमवार रात 9 बजे से लाॅकडाउन प्रभावशील हो जाएगा। इस बार लाॅकडाउन के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, पूर्व के मुकाबले ज्यादा सख्त हैं। सख्ती ऐसी है कि इस पूरे लाॅकडाउन के दौरान आम लोगों को पेट्रोल तक नहीं मिलेगा। कलेक्टर रायपुर के इस सख्त आदेश के बाद सकते में आए लोग आज सुबह से ही पेट्रोल पंप पर कतारबद्ध नजर आए।
आलम यह है कि महज 100 रूपए का पेट्रोल लेने वाले लोग, अपने दोपहिया और चापहिया वाहनों की टंकियां फूल करा रहे हैं। रविवार होने की वजह से ज्यादातर लोगों की अपने काम से छुट्टी है, लेकिन आज की छुट्टी वे पेट्रोल पंप के नाम कर चुके हैं।
टंकी फूल कराने का फायदा क्या
लाॅकडाउन के दौरान शहर सहित पूरे जिले में किसी के भी अनावश्यक बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी दफ्तरों को बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है, वहीं पूरा शहर एकमुश्त बंद रहेगा तो गांव और कस्बों में भी इस आदेश का पालन कराया जाएगा। ऐसे में पेट्रोल से वाहनों की टंकी फूल कराए जाने से कोई लाभ नहीं मिलना है।
रायपुर में प्रवेश निषेध
जारी आदेश में बेहद स्पष्ट इस बात को शामिल किया गया है कि लाॅक डाउन के दौरान रायपुर पहुंचने के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया जाएगा। वहीं बाहर निकलने से पहले सक्षम अधिकारी की अनुमति लेनी होगी और ई-पास लेना होगा। यदि इस आदेश की अवज्ञा होगी, तो उसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा।