रायपुर।हिट एंड रन मामले में केंद्र द्वारा लाए गए नए कानून का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. ट्रक चालकों को हड़ताल के चलते यहां के शहरों में यातायात प्रभावित हुआ है, ट्रक, बस और ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल टैंकर के ड्राइवर हड़ताल पर है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सड़क हादसों को रोकने के लिए हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) में बदलाव किया है. इस कानून के तहत हिट एंड रन मामले में चालकों के दोषी पाए जाने पर 10 साल का कारावास और 7 लाख रुपये जुर्माने के प्रावधान है. ट्रक, बस और ऑटो चालक इसी कानून के विरोध में हड़ताल पर उतर आए हैं।
https://x.com/anshuman_sunona/status/1741850242985910349?s=20
रायपुर में केवल पुलिस के आस्था पंप में ही पेट्रोल उपलब्ध
जानकारी के अनुसार, रायपुर में केवल पुलिस (police )के आस्था पंप में ही पेट्रोल उपलब्ध है। जहां वाहन चालकों की लंबी कतारे देखी गई।ड्राइवरों (driver )के हड़ताल के चलते रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, महासमुंद व सरगुजा सहित अन्य जिलों में बसों (bus )के पहिये थम गए। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं हाइवे पर ट्रक खड़ा कर चक्काजाम कर दिया। सड़क पर टायर चलाकर विरोध जताया।