गरियाबंद- आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा प्रांगण में जिला स्तरीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में बैठक संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से गरियाबंद, मैंनपुर, फिंगेश्वर, देवभोग, छूरा के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय बैठक जिसमे हसदेव कोल ब्लॉक में खनन एवं आदिवासीयो के विस्थापन जीव जंतुओं का विनाश पर्यावरण का विनाश कोल खनन से छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक असन्तुलन और अन्य समस्याओं को लेकर खिलाफ बैठक में आंदोलन को और तीव्र करने का संदेश दिए एवं पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून एवं ग्राम सभा के विपरीत प्रस्ताव पर कानूनी लड़ाई का निर्णय किया गया ।
एवं आगामी 5जनवरी 2024 शुक्रवार को पूरे जिला के वृहद बैठक जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, सभी सामाजिक संगठनों, पर्यावरण प्रेमियों, बुद्धजीवियों को सम्मिलित आंदोलन को वृहद करने का निर्णय किया गया।
बैठक में समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए कोयला खदान के लिए हसदेव जंगल कटाई को लेकर वृहद आंदोलन करने की तैयारी के साथ जल जंगल ज़मीन कैसे सुरक्षित रहे इस पर प्रमुख रूप से चर्चा किया गया उक्त बैठक में प्रमुख रूप से उमेदि कोर्राम, महेंद्र नेताम ,नरेंद्र कुमार ध्रुव, गजेंद्र ध्रुव, दाल चंद्र ध्रुव ,विष्णु नेताम, प्रताप सिंह मरकाम ,रमेश कुमार, रामस्वरूप मरकाम, भूमिका नेताम, थांजुलता नेताम रामेश्वर ध्रुव ,रमेश सोम,खिलेश्वर मरई, तोरण मांडवी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे