भोपाल : ACCIDENT NEWS : भोपाल पुलिस आम लोगों को तो मामूली नोक झोक में ही जेल के अंदर डाल देती है, लेकिन जब बात खुद पुलिस की गिरेबान कि हो तो पूरी की पूरी पुलिस फोर्स अपने पुलिसकर्मी को बचाने में जुट जाती है. वहीं बीती रात भोपाल से एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत पुलिस लाइन के एक पुलिसकर्मी ने अपनी तेज रफ्तार कार से कुछ लोगों को एक्सीडेंट कर उड़ा दिया.
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS: हिट एंड रन नए कानून का विरोध: ड्राइवरों के साथ बैठक में भड़के कलेक्टर, कहा -तुम्हारी औकात क्या है?जवाब- यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं
आरोपी पुलिसकर्मी यही नहीं रुका. जब एक्सीडेंट करके यह भागने लगा तो राहगीरों ने पुलिसकर्मी को पड़कर उसकी धुनाई कर दी और स्थानीय गौतम नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है घटना के वक्त पुलिसकर्मी नशे में धुत तो था ही, साथ ही अपनी कार भी ओवर स्पीड में चल रहा था. विडियो में साफ़ हो रहा है की पुलिस वाले कार से उक्त पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर जा रहे हैं.
गौतम नगर थाने के प्रभारी सुरेश सिंह का कहना हैं कि आरोपी उनकी कस्टडी में नहीं है. घटना के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने आरोपी और उसकी कार दोनों को गायब कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है की घटना के बाद उनके पास कोई भी शिकायत दर्ज करने नहीं आया. इसलिए बिना कोई मामला दर्ज किए ही केस को बंद कर दिया गया.