रायपुर : RAIPUR BREAKING : केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून (hit and run law) में नए प्रावधानों को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। चालकों की हड़ताल से आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में नए परिवहन कानून के विरोध में ड्राइवरों का प्रदर्शन जारी है। पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।
इन्हें भी पढ़ें : Hit And Run Law : नए कानून हिट एंड रन के खिलाफ पूरे देश भर में बवाल, दुर्ग एसपी ने अपील करते हुए बताया किसपर लागू होगा यह कानून
इसी बीच नए परिवहन कानून के विरोध में रायपुर ऑटो टैक्सी महासंघ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि, हिट एंड रन कानून के खिलाफ पूरे देश में हो रहे ड्राइवरों के आंदोलन के तहत कल यानी 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में ई-रिक्शा, ऑटो और टाटा मैजिक का परिचालन बंद रहेगा।