छत्तीसगढ़ में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है । 88 IAS अफसरों का तबादला लिस्ट जारी किया गया है । रायपुर समेत 18 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं ।
आपको बता दे गौरव कुमार सिंह को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। इस आदेश में राज्य के कई विभागों के सचिवों की जिम्मेदारी में बदलाव समेत कई जिलों के कलेक्टरों का तबादला हुआ है। इसके साथ ही नगरीय निकाय के अफसरों की भी जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
अनुराग पांडेय बीजापुर कलेक्टर बनाए गए, भोसकर विलास संदिपान सरगुजा कलेक्टर होंगे, रणबीर शर्मा बेमेतरा के नए कलेक्टर होंगे, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को सचिव,लोक सेवा आयोग में पदस्थ किया गया, संजय अग्रवाल राजनांदगांव कलेक्टर होंगे, नम्रता गांधी को धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया, अजीत वसंत कोरबा कलेक्टर होंगे, इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल बालोद के नए कलेक्टर बनाए गए, ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग की नई कलेक्टर होंगी, डी. राहुल वेंकट होंगे जिला मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर बनाए गए हैं. आकाश छिकारा को जांजगीर-चांपा कलेक्टर बनाया गया है, रोहित व्यास सूरजपुर कलेक्टर होंगे, मयंक चतुर्वेदी दंतेवाड़ा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, कुणाल दुदावत कोंडागांव कलेक्टर होंगे, चंद्रकांत वर्मा को ज़िला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का कलेक्टर बनाया गया है, अबिनाश मिश्रा रायपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को आयुक्त सह संचालक,जनसंपर्क की कमान दी गई है.