ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : IND vs SA Test Sreries : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की। सीरीज के पहले मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रहे। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट हासिल किए।
इन्हें भी पढ़ें : IND Vs SA 2nd Test Day 1 Live: सिराज की रफ्तार के आगे अफ्रीकी टीम हुई ढेर, 55 रन पर सिमटी
IND vs SA Test Sreries : इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर कर दिया था। भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट लिए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑल आउट हो गई थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टंप तक अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बनाए थे।
दूसरे दिन के पहले सेशन में ढेर हुई अफ्रीकी टीम
IND vs SA Test Sreries : दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका की टीम 36 रन से पीछे थी। इसके बाद एडन मार्करम ने टीम की पारी को संभाला और एक शानदार शतक जड़ा। लेकिन दूसरी छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर ऑल आउट हुई। ऐसे में टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 79 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।