मुम्बई। आज सोमवार यानी 21 सितंबर 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 28.55 अंक की बढ़त के साथ 38874.37 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 12.70 अंक की तेजी के साथ 11517.70 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 948 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 566 शेयर तेजी के साथ और 304 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 114 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
एचसीएल टेक का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 832.30 रुपये के स्तर पर खुला।
डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 109 रुपये की तेजी के साथ 5,442.80 रुपये के स्तर पर खुला।
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 223.45 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 660.90 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 809.60 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
बजाज ऑटो का शेयर करीब 43 रुपये की गिरावट के साथ 3,008.40 रुपये के स्तर पर खुला।
ब्रिटानिया का शेयर करीब 47 रुपये की गिरावट के साथ 3,750.65 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 177.50 रुपये के स्तर पर खुला।
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 170.25 रुपये के स्तर पर खुला।
गेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 91.15 रुपये के स्तर पर खुला।