भुवनेश्वर में आयोजित इस्टजोन अंतर विश्वविद्यालयीन व्हालीबाल प्रतियोगिता (महिला )में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की टीम ने कोलकाता को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता के लिये स्थान पक्का कर लिया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व गरियाबन्द की दिशा सरवैया भी कर रही है जो सेठ लक्ष्मीदासमहंत कालेज रायपुर में अध्ययनरत है।
4 से 7 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालययीन व्हालीबाल( महिला) प्रतियोगिता में अपने पहले मैच में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस को सीधे मुकाबले में 25-14,25-09 एवं 25-08 से तथा दूसरे मुकाबले में कांशी विद्यपीठ बनारस को सीधे मुकाबले में 25-09, 25-20 एवं 25-21 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया तथा क्वाटर फाइनल में कोलकाता विश्विद्यालय के साथ कड़े मुकाबले में स्कोर25-12, 22-25, 25-21 एवं 30-28 रहा एवं विजय हो सेमीफाइनल में स्थान बनाया। इसके साथ ही पण्डित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर की टीम ने ऑलइंडिया विश्व विद्यालयीन प्रतियोगिता में स्थान भी बना लिया। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व गरियाबन्द की खिलाड़ी दिशा सरवैया भी कर रही है जो वर्तमान में महंत लक्ष्मीनारायण दास महंत रायपुर में अध्ययनरत है।
इन्होंने दी बधाई नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने कोच हरमेश चावड़ा गिरीश शर्मा सुरेंद्र सोनटेके अभय गणोरकरब कोच सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू मनोज खार्सैल रवींद्र दिवाकर नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा ओंकार बोरझा मनोज खार्सैल राकेश नरेंद्र यादव भावेश यादव अरबाज़ छीनू भोला रोयन भानु हरीश कृष्ण भवेस अमन एवं अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बाधाई दी