बिलासपुर। मरवाही विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष दल भाजपा की गति जितनी मंद है, सत्तापक्ष यानी कांग्रेस उतनी ही रफ्तार से जुटी हुई है। आज मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकार ने चार प्रभारियों के नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। इन चार में विधायक बिलासपुर शैलेष पांडेय, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकट्टा के अलावा पीसीसी महासचिव अर्जुन तिवारी, और उत्तम वासुदेव का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण मरवाही की जिम्मेदारी विधायक शैलेष पांडेय को दी गई है, तो पेंड्रा में मोहित केरकेट्टा, गौरेला में अर्जुन तिवारी और उत्तर मरवाही में उत्तम वासुदेव अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा को चार भागों में बांटकर 4 अलग अलग प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है, पीसीसी ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि नवंबर लास्ट के पहले मरवाही में उपचुनाव होना है, ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही यहां उपचुनाव कराए जाएंगे। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। अजीत जोगी के निधन के बाद से यह विधानसभा सीट रिक्त है।