KORBA : CG NEWS : अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ट्रक चालक सड़क पर उतर आए है। न्यूनतम वेतन मान,पीएफ,मेडिकल की सुविधा देने सहित अन्य मांगो को लेकर ड्राईव्हर संघ ने सीतामणी चौक से कोसाबाड़ी चौक तक रैली निकाली है। मांग पूरा नहीं होने पर उन्होंने भविष्य में और भी उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
अपनी मांगो को लेकर कोरबा ड्राईव्हर संघ अब आंदोलन को उतारु हो गया है। ट्रक चालाकों के हित और उनके शोषण के खिलाफ ड्राईव्हर संघ ने रविवार को रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। संघ का आरोप है कि, आज के दौर में ट्रक चालकों का केवल शोषण किया जा रहा है। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने सीतामणी चौक से रैली निकाली जो कोसाबाड़ी चौक पर जाकर समाप्त हुई।
मीडिया से चर्चा के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, ट्रक चालकों का न्यूनतम वेतनमान निर्धारण करना बेहद जरुरी हो गया है। चालकों को पीएफ की सुविधा मिलनी चाहिए, मेडिकल का लाभ दिया जाना चाहिए, 8 घंटे तक काम लिया जाना चाहिए, बाहर जाने पर भोजन भत्ता दिए जाने की मांग भी संघ की तरफ से की गई है। कोरबा ड्राईव्हर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है, कि उनकी मांगो पर जल्द से जल्द गंभीरता दिखाई जाए नहीं तो भविष्य में उनके द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : CG NEWS : सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम साय, कहा – विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए लाभदायक