कोरोना नाम की इस बीमारी का नाम सुनकर हर कोई कांप उठता है कि कहीं कोई इसकी चपेट में ना आ जाए । लेकिन देश के एक राज्य में अस्पताल ऐसा भी है जहां मरीज कोरोना से नहीं बल्कि चोरी की घटनाओं से परेशान है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में मरीजों के कीमती सामान चोरी हो रहे हैं। पिछले एक महीने में ज्यादातर मरीजों ने चोरी की शिकायतें अस्पताल प्रबंधन से की है।
शोर मचा तो वापस आया चोरी का सामान
कोरोना वार्ड से सबसे ज्यादा सामान उन मरीजों के चोरी हो रहे हैं जिनकी मौत हो रही है। मरने वालों के परिजन भी शव का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने की तैयारी में रहते हैं। पहले केस में मृतक का आईफोन नहीं मिला जब परिजनों ने हंगामा किया तो वार्ड के कोने में किसी ने फोन फेंक दिया। वहीं दूसरे मामले में महिला के शरीर से सारे गहने उतारकर बॉडी पैक कर दिए गए और परिजनों को कहा गया कि बॉडी के साथ गहने पैक है। लेकिन जब अस्पताल में परिजनों ने बॉडी खोली तो शरीर में एक भी गहना नहीं था। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल कर्मचारी बॉडी अंदर लेकर गए और वापस गहने पहनाकर लाए। हालांकि महिला का मोबाइल, पर्स और कीमती थर्मस नहीं मिला।
बीआरडी के जिम्मेदारों का बयान
मरीज यहां इलाज कराने आ रहे हैं। उन्हें कीमती सामान लेकर आना ही नहीं चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी मरीज का सामान गायब न होने पाए।
डॉ. गणेश कुमार, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल कॉलेज