वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का कल से आगाज होने जा रहा है। इस बार समिट में दुनिया के 36 देश शामिल हो रहे हैं इनमें से 18 देशों को गवर्नर और मंत्री समिट में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 15 से ज्यादा ग्लोबल सीईओ मौजूद रहेंगे। वहीं, समिट के चीफ गेस्ट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान है जो आज शाम अहमदाबाद पहुंच रहे हैं।
read more: BIG BREAKING : PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना पड़ा भारी, 3 मंत्री निलंबित
समिट के दौरान नाहयान का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि नाहयान की इस दौरे के दौरान सोलर, हाइड्रोजन, ग्रिड कनेक्टिविटी और फूड पार्क पर एमओयू साइन हो सकता है। वहीं पीएम मोदी आज समिट से पहले दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।
आज का कार्यक्रम-
- शेख मोहम्मद बिन जायद आज शाम साढ़े 5 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे इस दौरान पीएम मोदी खुद उनका स्वागत करेंगे।
- इसके बाद दोनों नेता हवाईअड्डे से गांधी आश्रम तक रोड शो शुरू करेंगे। ये रोड शो 7 किलोमीटर लंबा होगा।
- रोड शो के बाद दोनों नेता शाम 6 बजे साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।
- शाम 7 बजे पीएम मोदी शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के सम्मान में डिनर देंगे।
कल सुबह 9:45 बजे वाइब्रेंट समिट का उद्घाटन
वहीं प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को सुबह 9:45 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद गिफ्ट सिटी जाएंगे, जहां शाम लगभग 5:15 बजे वे दिग्गज कंपनियों के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे। 10 से 12 जनवरी तक चलने वाले वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की थीम गेटवे टू द फ्यूचर’ यानी भविष्य का प्रवेश है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के लिए गांधीनगर शहर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। अहमदाबाद से गांधीनगर तक का हर इलाका रोशन है।
समिट में दुनिया के 36 देश हो रहे शामिल
गुजरात समिट के दौरान संयुक्त अरब अमीरात, चेक गणराज्य, मोज़ाम्बिक और तिमोर-लेस्ते के लीडर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही दुनिया के कई देश इस समिट को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बार गुजरात समिट में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, यूएई , यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत कई देशों की भागीदारी दिखेगी।