रायपुर। CG BIG NEWS : 22 जनवरी 2024 को नव निर्मित राममंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। वहीं प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। कर्मचारी संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि राममंदिर निर्माण की 500 से अधिक वर्षों की प्रतिक्षा पूरी हो रही है, ऐसे में सब कर्मचारी दुर्लभ पल का साक्षी बनना चाहते हैं।
आपको बता दें कि, नव निर्मित राममंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसका उत्साह पूरे देश में छाया हुआ है, ऐसे में जाति धर्म के बंधन को तोड़कर पूरे देश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, अत: 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।