मुम्बई। आज मंगलवार यानी 22 सितंबर 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 7.99 अंक की बढ़त के साथ 38042.13 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 6.85 अंक की तेजी के साथ 11257.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,165 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 449 शेयर तेजी के साथ और 663 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 53 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 571.75 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 815.90 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 799.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 354.85 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 724.55 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 340.50 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 392.60 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 266.30 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 164.10 रुपये के स्तर पर खुला।
गेल का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 86.65 रुपये के स्तर पर खुला।