रायपुर। राजधानी सहित पूरे रायपुर जिले में बीती रात 9 बजे से लाॅक डाउन शुरू हो चुका है। रायपुर के अलावा प्रदेश के अन्य 13 जिलों में भी लाॅक डाउन का ऐलान किया गया है, जिनकी मियाद आज से शुरू हो गई है। राजधानी में जहां 28 सितंबर रात 9 बजे तक लाॅक डाउन के प्रभावशील होने का आदेश जारी किया गया है, तो प्रदेश के अन्य जिलों में लाॅक डाउन की मियाद 1 अक्टूबर तक रहेगा।
रायपुर सहित प्रदेश के 13 जिलों में इस बार लाॅक डाउन ज्यादा सख्त रखा गया है। अतिआवश्यक सेवाओं में दूध और पेट्रोल को रखा तो गया है, लेकिन शर्तें बेहद कठिन हैं। दूध भी सुबह और शाम निर्धारित ही मिलेंगे, तो पेट्रोल और डीजल केवल सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त या फिर सूचीबद्ध और अपनी प्रमाणिकता सिद्ध करने वालों को ही मिलेगा।
इसका साफ असर लाॅक डाउन प्रभावी होने से पहले नजर भी आया। किराना से लेकर पेट्रोल पंप तक लोगों की भीड़ जुटी रही, तो आज सुबह से पूरी राजधानी में वीरानी पसर गई है। सड़कों पर केवल अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोग ही नजर आए। हालांकि बाइपास मार्ग पर उन वाहनों की आवाजाही बरकरार है, जो राजधानी को पार कर निकलने वाले हैं।
रायपुर प्रवेश पूरी तरह से निषेध
इस लाॅक डाउन के दौरान रायपुर में प्रवेश नहीं किया जा सकता। सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। केवल ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को इसलिए अनुमति होगी, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरना है।
राजधानी में जगह-जगह बैरिकेंटिंग
राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बैरिकेंटिंग की गई है, ताकि लोग बिना वजह तफरी करने के लिए ना निकले। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।