कोरोना वायरस पर शोधकर्ताओं की रिसर्च जारी है और आए दिन इसके बारे में नई-नई बातें पता चलती हैं। अब एक नई स्टडी में डेंगू बुखार और कोरोना वायरस और डेंगू के बीच एक लिंक पाया गया है। स्टडी के अनुसार जिन लोगों को एक बार डेंगू बुखार हो चुका है, उनके शरीर में इम्यूनिटी बन जाती है जो कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करती है। स्टडी के समझाने के लिए ब्राजील का उदाहरण दिया गया है, जहां पिछले साल डेंगू का प्रकोप फैला था।
इस स्टडी के लेखक ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिगुएल निकोलेलिस हैं। निकोलेलिस ने रॉयटर्स से बातचीत में कुछ जगहों पर 2019, 2020 में फैले डेंगू और कोरोना वायरस के बीच एक संबंध बताया। निकोलेलिस ने बताया कि जिन जगहों पर इस साल या पिछले साल डेंगू फैला था वहां कोरोना वायरस के संक्रमण दर कम थी और संक्रमण बहुत धीमी गति से फैल रहा था।
स्टडी में कहा गया है, ‘डेंगू के फ्लेवीवायरस सेरोटाइप और SARS-CoV-2 के बीच एक छिपा संबंध है। डेंगू वायरस की एंटीबॉडी कोरोना वायरस पर काम करती है। अगर ये सही साबित होता है तो ये कहा जा सकता है कि डेंगू संक्रमण या फिर डेंगू की एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ हद तक सुरक्षा दे सकती है।’