IND VS AFG : टीम इंडिया और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा। वहीं सीरीज के पहले मैच से पहले भारत को झटका लगा है, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि किंग कोहली पहले टी20 मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
इन्हें भी पढ़ें : Cricketer Rape Case: बलात्कार के मामले में IPL के स्टार खिलाड़ी को 8 साल की कैद, कोर्ट ने सुनाई सजा
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि पहले मुकाबले में कोहली नहीं खेल पाएंगे। वैसे तो द्रविड़ ने उनके न खेलने का कुछ साफ कारण नहीं दिया और पारिवारिक कारण कहकर टाल गए। लेकिन सभी को पता है कि 11 जनवरी को कोहली की बेटी वामिका का जन्मदिन है। इसलिए वे परिवार के साथ रहना पसंद कर रहे हैं। खैर, अब विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो फिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, यानी टीम में किसी एंट्री होने की संभावना है। चलिए जरा इस पर बात करते हैं।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल होंगे। विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो ऐसे में हो सकता है कि शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर मौका दिया जाए। संजू सैमसन नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वैसे तो टीम में जितेश शर्मा भी हैं, लेकिन संजू सैमसन को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में शिवम दुबे को टीम में मौका दिया गया है। वहीं रिंकू सिंह का भी खेलना करीब करीब तय माना जा रहा है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो टॉप क्लास स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं तीन तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार का खेलना करीब करीब तय सा है।
IND VS AFG : पहले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।