रायपुर | राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा रही हैं।
ज्ञात हो कि हाल ही में भेडिय़ा ने कोरोना के लक्षण मिलने पर स्वयं की कोविउ-19 की जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद उन्होंने स्वयं को होम आईसोलेशन कर लिया, इस दौरान उन्होंने अपना उपचार भी शुरू करा लिया है। ज्ञात हो कि इस समय प्रदेश में कोरोना अपने विस्फोटक स्थिति में आ चुका है। आमजनों से लेकर कई जनप्रतिनिधि इसकी चपेट में आ चुके हैं, वर्तमान में राज्य के आधे हिस्से में लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि इस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।