अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. इस बीच बताया गया है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल और राम लाल, आलोक कुमार ने बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और राम मंदिर “प्राण प्रतिष्ठा” समारोह का न्योता दिया. आलोक कुमार का कहना है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को सभी जरूरी मेकिकल सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया करवाई जाएंगी.
कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से किया इनकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे और रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होंगे. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए संतों को भी निमंत्रण दिया गया है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इंडिया गठबंधन में शामिल कई घटक दलों ने अयोध्या जाने से मना किया है।