इंदौर से खंडवा के युवाओं तक ब्राउन शुगर पहुंचाने वाले रेस्टोरेंट व्यापारी सहित दो लोगों को मोघट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2.12 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त हुई है। आरोपियों तक ब्राउन शुगर पहुंचाने वाले इंदौर व मोरटक्का के दो लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को आज पेश कर रिमांड लिया जाएगा। मोघट थाना पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि आनंद नगर क्षेत्र में युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है। यहां ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आनंद नगर के विद्युत वितरण कंपनी के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 2.12 ग्राम ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब 34000 बताई जा रही है। आरोपियों ने अपने नाम हर्षि जायसवाल आनंद नगर और इरशाद पिता इकबाल चौहान निवासी कहारवाड़ी बताया है। मोघट थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि आरोपी कहां से ड्रग्स लाकर किसे बेचते हैं इसकी पुछताछ की जा रही है दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।