उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश में बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. इस दिन को अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में उत्सव के तौर पर बनाने की योजना बन रही है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है.
read more: MP NEWS : तेज रफ़्तार कार ट्रक में जा घुसी, मौके पर एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को कार्यक्रम आयोजित कराने को लेकर निर्देश भी दिए। मध्यप्रदेश सरकार ने अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्देश दिए. इसके तहत 16 जनवरी से 22 जनवरी बे बीच जन सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. 16-22 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले सभी यात्रियों का सम्मान किया जाएगा. सभी मंदिरों में साफ सफाई और रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. श्रीराम जानकी आधारित कार्यक्रमों का आयोजन जाएगा.