धार चाइना के मांझे से 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद जिला प्रशासन की टीम पंहुची पतंग की दुकानों पर चायना के मांझे को लेकर की जा रही छापेमारी की जा रही है ।
गौरतलब है कि पिता के साथ बाजार जा रहे 6 वर्षीय बालक कनिष्क चौहान की रविवार शाम हटवाड़ा चौराहे पर गला कटने से हुई थी मौत । कोतवाली थाना क्षेत्र कि घटना । पोस्ट मार्टम के बाद बच्चे का शव एम्बुलेंस रोककर इंदौर अहमदाबाद मार्ग हटवाड़ा चौराहे पर परिजनों ने किया चक्काजाम । करीब आधे घंटे चक्काजाम रहने के बाद परिजन माने और बच्चे की बॉडी घर ले गए । परिजनों ने मांग की चायना के मांझे की बिक्री करने व उपयोग करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की हो। प्रशासन ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।