रायपुर। कभी राजधानी में अतिरिक्त कलेक्टर रहे प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एके टोप्पो की हालत इन दिनों काफी नाजुक बनी हुई है। कोरोना की चपेट में आने के बाद उनकी अन्य बीमारियों ने भी मुंह खोल दिया है, जिसकी वजह से वे राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि उन्हें प्लाजमा थैरेपी दिया गया है, जिससे उनकी तबीयत में सुधार आने की गुंजाइश है, लेकिन अधिकृत तौर पर अस्पताल प्रबंधन ने बुलेटिन जारी नहीं किया है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टोप्पो कई तरह की शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण उन्हें और भी ज्यादा परेशान कर रहा है। बिगड़ते हालत को देखते हुए उनकी प्लाज्मा थैरेपी पर विचार तो हुआ, लेकिन रेयर ब्लड गु्रप होने की वजह से ऐसे मरीज का प्लाज्मा मिलना भी कठिन था, जो कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हो गया हो।
हालांकि आईएएस एसोसिएशन को जब इस बात की जानकारी मिली तो प्रदेश के सभी अफसरों ने जुगत शुरू की और आखिकार दुर्ग कलेक्टर डाॅ सर्वेश्वर भूरे ने अथक प्रयास करके एक आदमी को ब्लड देने के लिए तैयार कर लिया। टोप्पो को कल सफलतापूर्वक प्लाज्मा थेरेपी कर दी गई। बहरहाल इस थैरेपी के बाद उनकी स्थिति में कितना सुधार आया है, इसकी जानकारी सामने आना शेष है।