धरमजयगढ़ । जिले में वन्य जीवाें की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ के मेढरमार जंगल राइस मिल से चंद कदमों की दूरी पर एक नर हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना जंगल विभाग के अधिकारियों को दी गई। हाथी की मौत की सूचना पाकर वन अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया। खेत में लगाए गए करंट ने एक हाथी की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक हाथी की मौत मंगलवार रात को हुई। धरमजयगढ़ के मेंढरमार गांव में हाथी का शव पड़ा मिला। बताया गया कि बोर पंप के लिए खेत मं तार खींचा गया था। फसल देखकर हाथी वहां पहुंचा और तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
आज सुबह ग्रामीणों ने हाथी की लाश देखी। उसके बाद तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन अमला घटनास्थल पहुंचा। हाथी के शव को पोस्टमार्टम करने की कवायद चल रही है। वहीं खेत मालिक बाबू वर्मा एवं सुधु राम उरांव पर वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।