इंडिगो की फ्लाइट में पायलट (Indigo Pilot) के साथ एक यात्री ने उस समय मारपीट कर दी जब वह उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है पायलट (Indigo Pilot) यात्रियों के सामने कुछ अनाउंसमेंट कर रहा है तभी पीछे से पीले रंग की हूडी पहना एक शख्स आता है उसे थप्पड़ मार देता है।
वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Capt_Ck नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि एक यात्री ने इंडिगो के कैप्टन को थप्पड़ मारा क्योंकि वह उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो के नीचे जमकर कमेंट कर रहे हैं।वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि पायलट या फिर केबिन क्रू का उड़ान में देरी से क्या लेना देना है। वह अपना काम कर रहे थे। ऐसे में मारपीट करने वाले पैसेंजर को गिरफ्तार करके नो-फ्लाई की लिस्ट में डालना चाहिए। पैसेंजर की फोटो भी पब्लिश करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि, फ्रस्टेशन किसी यात्री को क्रू सदस्य पर फिजिकल हमला करने का अधिकार नहीं देती है।
https://x.com/Capt_Ck/status/1746611192846807189?s=20
ढेरों फ्लाइट प्रभावित
रविवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन काफी प्रभावित हुआ, जिसके चलते कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, कई उड़ानों को रद्द करना और कई उड़ानों के आवागमन में देरी हुई।