मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर बैठकर खाना खाते हुए कुछ यात्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री गोवा से दिल्ली जा रहे थे. फ्लाइट इंडिगो की थी.
दरअसल, यह घटना 14 जनवरी की है. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E2195 रविवार को गोवा से दिल्ली जाने वाली थी लेकिन इस विमान को लो विजिबिलिटी के चलते 12 घंटे की देरी के बाद मुंबई की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो ने बयान जारी कर इस घटना के लिए माफी मांगी है. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया। इसके बाद कुछ यात्री रनवे पर ही आराम करने लगे तो कुछ यात्री वहीं बैठकर खाना खाने लगे।
https://x.com/baldwhiner/status/1746848871383257120?s=20
इंडिगो ने मांगी माफी, कहा- असुविधा के लिए खेद है
प्रवक्ता ने कहा कि हमने यात्रियों को इसके बारे में जानकारी दी थी. इंडिगो ने मांगी मांगते हुए कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. बता दें कि पिछले दो-तीन से खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते कई उड़ानें देरी से चल रही है. कुछ को रद्द कर दिया गया तो वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री ने पायलट को मारा थप्पड़
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी की घोषणा पर एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. हालांकि, घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. इंगिडो की यह फ्लाइट (6E2175) 10 घंटे की देरी के बाद दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. जिस यात्री ने पायलट को थप्पड़ मारा उसका नाम साहिल कटारिया है.