ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Indigo Flight : दिल्ली से गोवा की हवाई यात्रा आमतौर पर 2 से ढाई घंटे में पूरी हो जाती है. लेकिन indigo की एक फ्लाइट से यात्रियों को दिल्ली से गोवा पहुंचने में 12-13 घंटे लग गए. घना कोहरा इसकी एक बड़ी वजह है, इसके अलावा पायलट की शिफ्ट का बदलना भी एक बड़ी वजह रही. यात्री घंटों तक विमान के अंदर कैद रहे और यात्रियों को ही उड़ान में देरी का दोषी बताया गया. इस बात को सुनकर एक यात्री भड़क गया और उसने Co-pilot को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इस वीडियो को लेकर बहुत सारी बातें कही जा रही है।
यात्री ने गुस्से में मारा थप्पड़
ये घटना इंडिगो एयरलाइन की दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में हुई है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि FLIGHT के Co-pilot यात्रियों को देरी से उड़ान भरने के मामले पर कुछ बता रहे हैं, लेकिन तभी पीले रंग की जैकेट पहने हुए एक यात्री गुस्से में उनकी तरफ आता है और उन्हें एक थप्पड़ मार देता है. अचानक हुई इस घटना से Co-pilot और Cabin Crew डर जाता है. Air Hostess इस यात्री को शांत करने की कोशिश करती है. इस बीच दूसरे यात्री भी आरोपी यात्री को शांत करते हैं. वहीँ एयर Hostess ने चिल्लाते हुए कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते।
हर पहलू को जानना जरूरी
वीडियो देखकर पहली नजर में ऐसा ही लग रहा है कि यात्री अचानक उठा और उसने मारपीट शुरू कर दी. लेकिन इस घटना के हर पहलू को जानना जरूरी है. जिस Flight में ये वारदात हुई, उसे दिल्ली से गोवा के लिए सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरनी थी. दिल्ली से गोवा जाने वाले सारे यात्री Flight में बैठ चुके थे और Flight को उड़ान भरने से पहले Runway तक जाना था. जिस वक्त Flight को उड़ान भरनी थी उस वक्त काफी कोहरा था, जिसकी वजह से Flight ने उड़ान नहीं भरी. इस बीच कई घंटे बीत गए और फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई, सारे यात्री Flight में ही फंसे रहे. Plane का Crew बार-बार यात्रियों को उड़ान में देरी की खबर देता रहा. इस दौरान उड़ान में कुछ देरी पायलट की शिफ्ट बदलने की वजह से भी हुई. शिफ्ट का ये बदलाव Flight Duty Time Limitation नियम के तहत हुआ. इस नियम के मुताबिक एक तय वक्त के बाद पायलट्स को Flight उड़ाने की इजाजत नहीं होती. इस फ्लाइट की उड़ान में करीब 13 घंटे की देरी हो गई थी. और यात्री इस फ्लाइट में ही फंसे हुए थे. फ्लाइट्स पर नजर रखने वाली संस्था Flight Aware के मुताबिक इंडिगो का ये विमान शाम करीब साढ़े 5 बजे उड़ान भर पाया. वो गोवा के Dabolim Airport पर रात करीब 8 बजे पहुंचा.
आरोपी यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली से गोवा की यात्रा करीब 145 मिनट यानी करीब ढाई घंटे में पूरी हो जाती है. 12 घंटे से ज्यादा समय तक एक Flight में कैदी बनकर बैठे रहने की वजह से ही पीली जैकेट वाले यात्री को गुस्सा आ गया. जैसे ही Co-pilot यात्रियों को कुछ बताने के लिए आया, वैसे ही इस यात्री का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि हाथापाई की वजह से अन्य यात्रियों ने भी इस घटना का विरोध किया है. जिसके बाद थप्पड़ मारने वाले यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी यात्री फिलहाल दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. इस घटना का वीडियो रूस की एक कलाकार एवजीनिया बेल्स्किया (Evgenia Belskaia) ने अपलोड किया है. ये उसी फ्लाइट में थीं, जिसमे ये घटना हुई थी.
Co-pilot ने दिखाया तेवर
इस विमान में बैठीं एवजीनिया ने ये भी बताया है कि आरोपी यात्री को गुस्सा क्यों आया. उसने बताया कि Flight की देरी के लिए Co-pilot बार-बार यात्रियों को ही दोष दे रहा था. जबकि यात्री तो कई घंटों से अपनी सीट पर बैठे हुए थे, और थोड़ी थोड़ी देर बाद, उड़ान में देरी की खबर उन्हें दी जा रही थी. जब यात्रियों ने उड़ान में हो रही देरी पर सवाल करने शुरू किए तो Co-pilot ने तेवर दिखाते हुए, उड़ान में देरी का दोष विमान में बैठे यात्रियों को ही देना शुरू कर दिया. इसी बात पर पीले जैकेट वाला यात्री गुस्से में आ गया.