Ram Mandir Pran Pratistha : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, इस समारोह में कांग्रेस नेता शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला था।
इन्हें भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Invitation Controversy;राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को कांग्रेस ने बताया संघ-भाजपा का इवेंट, BJP का तंज; इनका बस चले तो वापस मस्जिद बना दें
Ram Mandir Pran Pratistha 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ठुकरा दिया है, मीडिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 जनवरी को अयोध्या क्यों नहीं जा रहे हैं? राहुल ने कहा कि, ‘RSS और बीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है। यह RSS और भाजपा का कार्यक्रम है और मुझे लगता है कि इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे इस समारोह में नहीं जाएंगे।’
उन्होंने आगे कहा कि, हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं में मानते हैं। यहां तक कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े ऑथोरिटी ने भी 22 जनवरी के समारोह के बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वे 22 जनवरी के समारोह के बारे में क्या सोचते हैं। वे सोचते हैं कि यह एक राजनीतिक समारोह है। हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है जो भारत के प्रधानमंत्री और RSS के इर्द-गिर्द बनाया गया हो।’