पन्ना में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, यही कारण है कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बाघ मिलाकर 80 से अधिक बाघ टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं। आलम यह है कि अब राह चलते ही लोगों को बाघों के दीदार होते हैं।
बता दें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था, जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना योजना शुरू की गई और तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर आर श्रीनिवास मूर्ति के अथक प्रयासों से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने लगी और वर्तमान में 80 से अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं यही कारण है कि यहां बाघों का दीदार करने के लिए पन्ना ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग पन्ना टाइगर रिजर्व आते हैं और बाघों की अटखेलियां देखकर रोमांचित हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी करने गए पर्यटकों को पी-151 सहित उसके 4 शावक यानी पांच बाघ एक साथ दिखे पांच बाघ देखकर लोग रोमांचित हो उठे। किसी पर्यटक ने इस शानदार नज़ारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बतादें कि लगातार पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटक आ रहे हैं और बाघों का दीदार कर रोमांचित हो रहे हैं।