छिंदवाड़ा : MP NEWS : एमपी के छिंदवाड़ा में आज सुबह करीब 6:00 बजे के पदम कॉम्प्लेक्स के पीछे दुकानों के पास रखे पाइपों में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान होने की अनुमान है।
बताया जा रहा है कि, जहां यह पाइप रखे हुए थे वहां लगभग 80 दुकान है, यदि पाइप की आग पर जल्द काबू नहीं किया जाता तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण यहां बड़ी घटना होने से बच गई। जहां आग लगी थी वहीं बाजू की दुकान में हजारों लीटर तेल रखा हुआ था, गनीमत रही की दुकानों में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा नुकसान होने से कोई नहीं बचा सकता था।
5 से 7 लाख के नुकसान का अनुमान
घटना की सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आगा पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिन पाइपों में आग लगी थी वह पाइप दुकान के बाहर रखे हुए थे।