नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए देश-विदेश के लोग बचाव के अलग-अलग तौर-तरीके अपना रहे हैं। हर देश ने कोरोना से बचाव के अपने नियम भी बना लिए हैं, जिनका कठोरता से पालन किया जाना अनिवार्य है। कोरोना के दौर में फेस मास्क फैशन स्टेटमेंट के तौर पर उभर रहे हैं। हालांकि फेस मास्क से जुड़ा एक ऐसा वीडियो हमारे सामने आया है, जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
ALSO READ : ड्रग्स केस : अब टीवी कलाकारों के नाम आए सामने, इन दो एक्टर से NCB कर रही है पूछताछ
मास्क की जगह लपेटा सांप
इंग्लैंड की सरकार ने कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई बिना मास्क के पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने और कार्रवाई का प्रावधान तय किया गया है। इन सबके बीच में मैनचेस्टर में एक ऐसा शख्स भी है, जो मास्क की जगह गले में सांप लपेटकर बस में यात्रा कर रहा था। इस अजीबोगरीब घटना को मैनचेस्टर में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें बस की सीट पर बैठा एक शख्स ने गले में सांप को किसी मास्क की तरह लपेट रखा है।
ALSO READ : IPL सट्टा : हर गेंद और विकेट पर लगा रहे थे दांव… प्रदेश में यहां 50 लाख की सट्टा-पट्टी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार…
https://www.instagram.com/p/CFera5xBHa9/?igshid=zubgmmlxcz83
इस घटना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में गले में लिपटा यह सांप किसी ब्रैंडेड क्लोदिंग के स्टोल जैसा नजर आ रहा है और पास बैठे लोगों को मालूम तक नहीं पड़ा कि उनके पास बैठा यह आदमी दरअसल मास्क नहीं बल्कि सांप लपेटे हुए है। लोगों को इस बात का अंदाजा तब हुआ, जब वह सांप शख्स के गले से रेंगते हुए हाथों पर आ गया।
ALSO READ : पुलिस को मिली कामयाबी : सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्न अपलोड करने वालो को पुलिस ने धरदबोचा… दो अधेड़ सहित तीन गिरफ्तार….
पुलिस ने लिया एक्शन
बस में इस तरह की हरकत करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच में भी जुट गई है। अब पुलिस पता लगा रही है कि आखिर उस शख्स ने मास्क की जगह सांप का प्रयोग क्यों और कैसे किया।