धार : MP NEWS : जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मारुति ईको वाहन में सवार चार से पांच युवकों द्वारा MA 3RD सेमेस्टर का एग्जाम देने इंदौर से धार पीजी कॉलेज आई उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला का अज्ञात यूवको द्वारा अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CABINET BREAKING : साय कैबिनेट में बेरोजगारों के हित में बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को आयु सीमा में मिलेगी पांच वर्ष की छूट, साथ ही लिया गया यह बड़ा निर्णय
वहीं घटना के विषय में छात्रा की सहेलियों ने बताया कि, वे जब सड़क पर जा रही थी तो इंदौर नाका की ओर से एक वन आई और उसका गेट खोलकर कुछ यूवकौ ने हमारे साथ चल रही ललिता बुंदेला को खींच लिया और जबरदस्ती अपहरण कर इंदौर की ओर ले गए, हम लोगों ने शोर भी मचाया व उक्त वाहन का पीछा भी किया तब तक आरोपी जा चुके थे।
वहीं जैतपुरा के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति ने भी उक्त घटना की पुष्टि की और उक्त वाहन का पीछा करना भी बताया पर वेन सवार आरोपी फरार हो चुके थे, छात्रा के सनसनीखेज अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना में छानबीन में लगी है तथा शीघ्र ही कार्यवाही की बात कर रही है।