बिलासपुर। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा खिलाए जाने के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पचास लाख की सट्टा-पट्टी के साथ 14,000 रुपए नगदी सात मोबाइल और एक एलईडी टीवी जब्त किया है।
ALSO READ : ड्रग्स केस : अब टीवी कलाकारों के नाम आए सामने, इन दो एक्टर से NCB कर रही है पूछताछ
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था, जिस पर कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान नजर बनाये हुए थे।
ALSO READ : पुलिस को मिली कामयाबी : सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्न अपलोड करने वालो को पुलिस ने धरदबोचा… दो अधेड़ सहित तीन गिरफ्तार….
22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान गोड़पारा सिंधी मोहल्ला में रवि रमानी पिता मोहनलाल के घर मे उसके दो साथी अभिजीत दुबे पिता स्व. सतीष दुबे व लव वर्मा पिता सीता राम वर्मा के सट्टा लगाए जाे की जानकारी मिली।
ALSO READ : आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई : लॉकडॉउन के दौरान अवैध शराब लाते दो व्यक्ति गिरफ्तार… 1.80 लाख कीमत की 28 पेटी मदिरा सहित वाहन जप्त
इस पर कार्रवाई करते हुए छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आईपीएल में प्रयुक्त पचास लाख की सट्टा-पटटी व नगद 14000 रुपए के साथ सात मोबाइल और एलईडी टीवी को जब्त कर थाना लाया गया।
आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही में निरीक्षक कलीम खान, सहायक उप निरी. शिव चन्द्रा, प्रधान आरक्षक अमित टोप्पो, आरक्षक गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग का विशेष योगदान रहा।
ALSO READ : दर्दनाक हादसा : ट्रांसफार्मर में चिपक कर बुरी तरह से झुलसा यवक, मौके पर मौत
इस पर कार्रवाई करते हुए छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आईपीएल में प्रयुक्त पचास लाख की सट्टा-पटटी व नगद 14000 रुपए के साथ सात मोबाइल और एलईडी टीवी को जब्त कर थाना लाया गया. आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।