बिलासपुर : CG NEWS : बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला चुनाव जीतने के बाद इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धन्यवाद देने आभार रैली निकाल रहे हैं। इस दौरान वे खूंटाघाट के शासकीय प्राथमिक शाला मे निरीक्षण करने पहुंचे, जहां हाल ही में स्कूल की मरम्मत हुई है और नए क्लास रूम का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित क्लास रूम में टाइल्स लगाया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा टाइल्स की जगह फ्लोरिंग कर दिया है, इसकी जानकारी होने पर विधायक सुशांत शुक्ला ने पहले तो ठेकेदार से फोन पर इस बारे में बात किया और कहा काम ठीक से नहीं करने और पूरा नहीं करने पर हैंडओवर नहीं मिलेगा। उसके बाद शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आर पी आदित्य से फोन में मरम्मत कार्य में लापरवाही और किचन शेड में सीमेंट की बोरी रखे होने पर विधायक ने जमकर क्लास ली। वहीं इस दौरान स्कूल के प्रधान पाठक स्कूल से गायब थे। रजिस्टर चेक करने पर प्रधान पाठक द्वारा अनुपस्थित वाले दिन और अगले दिन का भी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया गया था। प्रधान पाठक की इस गड़बड़ी को विधायक ने पकड़ा, जिसके बाद जेडी को फोन पर इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई करने को कहा। विधायक के निर्देश के बाद जेडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक अमृता वर्मा का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।