मुंगेली। जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के धनात्मक प्रकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना पोजिटीव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मुंगेली जिले में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने लोरमी इलाके में लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक दिन की छूट दी गई है। यानी कल एक दिन के लिए शहर में दुकानें खुलेंगी।
बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 सितम्बर से 23 सितंबर तक जिले में लॉकडाउन लगाया गया था। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के लगभग आधे से अधिक जिलों में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है।