CG NEWS : सूत्रों के अनुसार फरवरी के दूसरे हफ्ते में जनजातीय बहुल संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है। इनमें बस्तर, कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। भाजपा कार्यालय में पार्टी की टिकट पाने के लिए संभावित प्रत्याशियों का बायोडाटा भी पहुंचने लगा है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि, लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है, वहीं कुछ सीटों पर पुराने सांसद फिर से मैदान में उतारे जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बस्तर में महिला प्रत्याशी उतारने की संभावनाएं बन रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मंगलवार को भाजपा की एक अहम बैठक हुई। इसमें सभी 543 लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान की रूपरेखा पेश की गई। बैठक में, पहली बार के मतदाताओं, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, ओबीसी, एससी, एसटी, युवाओं और महिलाओं को साधने की रणनीति पर भी जोर दिया गया। पार्टी नेताओं ने 2019 के चुनावों के कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अभी से तैयारियों की उलटी गिनती शुरू कर दी है।