रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी में लाॅक डाउन का आज तीसरा दिन है। वहीं आज से रायगढ़, दुर्ग और महासमुंद में लाॅक डाउन प्रभावशील हो गया है। ठीक रायपुर की तर्ज पर ही प्रदेश के अन्य जिलों में लाॅक डाउन का आदेश जारी किया गया है। इस बार सख्ती का आलम यह है कि रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के लिए भी लाॅक डाउन समाप्ति तक लोगों को इंतजार करना होगा।
बीते तीन दिनों से राशन, किराना और सब्जी तक के दुकानों पर ताला लगा हुआ है। वहीं आम लोगों के लिए इस बार पेट्रोल और डीजल पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिसके चलते पूरे शहर में स्वस्फूर्त कफ्र्यू का माहौल नजर आ रहा है। इसी तरह की स्थिति का सामना बिलासपुर में भी करना पड़ रहा है।
आज से दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद में भी लाॅक डाउन प्रभावशील हो गया है। वहीं प्रशासन ने बेहद साफ कह दिया है कि इस बार किसी तरह की मुरव्वत नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन लोगों की मुसीबत बढ़ा सकता है, लिहाजा लाॅक डाउन के आदेश का पालन आवश्यक है।