चक्रधरनगर : CG NEWS : जानकारी के अनुसार विगत दिनों से टीवी टावर कृष्णा नगर निवासियों के घर घुसकर मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले क्षेत्रवासियों ने कबीर उर्फ दीपक महंत को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया था लेकिन वह पुलिस जवानों को चकमा देकर भाग गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी।इस बात को लेकर मोहल्ले वासियों ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर विरोध भी जताया था जिस दौरान थाना प्रभारी में आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी को सूचना मिली कि, छोटे अतरमुड़ा के संजू चक्रवर्ती और दीपक महंत नाम के पास काफी संख्या में चोरी के मोबाइल बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा किए हैं ।
थाना प्रभारी द्वारा थाना से प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन के हमराह स्टाफ को तस्दीक और कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर मोबाइलों बिक्री करने के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया। पूंछताछ में उन्होंने चक्रधरनगर, टीवी टावर, छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में घरों से मोबाइलों की चोरी कर घर पर छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने गवाहों के समक्ष दोनों संदेही संजू चक्रवर्ती और कबीर दास महंत के घर से 13 चोरी की मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों से जप्त मोबाइल की बाजार कीमत करीब 65,000 रुपए है । दोनों आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में चोरी के मामले में अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया गया है।