कवर्धा। CG NEWS : जिले के लालपुर नर्सरी में साधराम यादव हत्याकांड के बाद कवर्धा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पिछले दो दिनों से रात 8 बजे से रात 12 बजे तक पुलिस ने लालपुर रोड, सरोदा बांध, मजगांव रोड और शहर के आउटर पर सुनसान इलाकों में दबिश दी। इस दौरान इन सूनसान इलाकों में खेत में कई प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले, तो वहीं लालपुर रोड पर खेतों के भीतर एक कार रात 11 बजे संदिग्ध हालत में दिखी, पुलिस ने पास जाकर देखा, तो प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसी इलाके में कुछ लोग शराब पीते भी पकड़े गए। पुलिस ने सभी को मौके पर ही कड़ी चेतावनी देते हुए जमकर फटकार लगायी।
बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम द्वारा देर शाम से रात 12 बजें तक क्षेत्र के सूनसान इलाको में दबिश देकर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन पहले पुलिस टीम लालपुर रोड स्थित सूनसान क्षेत्र में पहुंची थी। यहां खेतों के भीतर एक कार रात 11 बजे संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस ने पास जाकर देखा तो प्रेमी जोड़े कार के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिन्हें पुलिस टीम ने कड़ी फटकार लगाने के बाद घर भेजा गया। वहीं आउटर पर कुछेक वाहनों के अंदर युवक व युवतियां संदिग्ध ढंग से पकड़े गए। पुलिस की दबिश के बाद हड़बड़ाये लड़के-लड़कियां गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने संदिग्ध हालत में मिले सभी युवक-युवतियों को कड़ी फटकार लगाने के बाद दोबारा इस तरह आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने बताया कि लालपुर में साधराम हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नशे के खिलाफ़ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत पुलिस ने मुहिम चलाकर नशे के कारोबार के साथ ही सूनसान इलाके में नशा करने वाले लोगों क खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों लालपुर नर्सरी में एक शख्स की गला रेतकर नृशंस हत्या से हड़कंप मच गया था। इस घटना में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस नेे गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात के बाद एसपी डाॅ.अभिषेक पल्लव ने क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम द्वारा देर शाम से रात 12 बजें तक क्षेत्र के सूनसान इलाको में दबिश देकर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन पहले पुलिस टीम लालपुर रोड स्थित सूनसान क्षेत्र में पहुंची थी।