भोपाल। MP NEWS : बीजेपी युवा मोर्चा ने देश भर में 18 से 23 वर्ष के युवाओं को पहली बार मतदाता बनाने के लिए “नमो नवमतदाता सम्मेलन” अभियान शुरू किया है। राजधानी भोपाल के हिंदी भवन में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से वर्चुअली संवाद किया। पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश के लिए महत्वपूर्ण है,इस कालचक्र में युवाओं की भागेदारी महत्वपूर्ण है..भारत को विकसित बनाने में योगदान दे,आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। बीजेपी के नमो नवमतदाता सम्मेलन” कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक भगवानदास साबनानी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लगभग 460 स्थान पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपने आईडिया और इनोवेशन के साथ बीजेपी से जुड़ सकते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वह अपने आइडियाज को नमो ऐप को दे ताकि उन आइडियाज को बीजेपी अपने संकल्प पत्र में जोड़ सके।